टिहरी संसदीय क्षेत्र बॉबी पंवार के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा -कांग्रेस के उड़े होश।।
“युवाओं का सांसद कैसा हो, बॉबी पंवार जैसा हो का उद्घोष से गूंज उठी राजस्थानी।।
बॉबी पंवार ने शक्ति प्रदर्शन के साथ कराया अपना नामांकन दाखिल, भाजपा- कांग्रेस को ललकार।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। 17वी लोकसभा में चुनाव में टिहरी संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक चुके बॉबी पंवार ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
शुक्रवार को नामांकन के लिए राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से निकले, बॉबी पंवार के समर्थन में जौनसार , जौनपुर, रवांई, पछुआ दून सहित राजधानी देहरादून के हजारों युवा पहुंचे तो वही महिलाओं, बुजुर्गों सहित सेना के रिटायर्ड जवान भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे।
परेड ग्राउंड से कचहरी नामांकन के लिए निकले बॉबी पंवार का काफ़िला जैसे जैसे आगे बड़ा उतनी ही संख्या बडती नजर आई, युवाओं का बॉबी पंवार के प्रति जुनून देखने लायक था, लगातार काफिले से “देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया” “युवाओं का सांसद कैसा हो, बॉबी पंवार जैसा हो का उद्घोष सुनाई दे रहा था”।जितनी संख्या में बॉबी के समर्थक नामांकन रैली में पहुंचें इसे देख अब कहीं ना कहीं भाजपा कांग्रेस की चिंता ज़रूर बड़ेगी, टिहरी की जनता रानी राज्य लक्ष्मी शाह को 5 सालों में अपने बीच उपस्थित न पाकर पहले से ही खफा हैं सिर्फ मोदी के नाम पर इन्हें वोट पड़ता आया हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला की पहुंच भी जनता के बीच कम हैं।
कुल मिलाकर बॉबी पंवार को बेरोजगार युवाओं सहित, विभिन्न क्षेत्रों के महिलाओं, बुजुर्गों और आम लोगों द्वारा मिल राजन समर्थन से पंवार जहां उत्साहीत है वहीं भाजपा कांग्रेस राष्ट्रीय दलों के होश उड़ गए हैं।