Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026

आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार जनों ने घर में ही खोद दिया कब्र

घर के अंदर कब्र खोदकर शव दफनाने की चल रही थी तैयारी, पुलिस ने रोका

काशीपुर। काशीपुर में एक 70 वर्षीय समुदाय विशेष वृद्ध का बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार जन घर में ही कब्र खोदने में जुट गया। जिसकी सूचना एसडीएम काशीपुर को दी गई। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर पहुंची पुलिस के समझाने पर परिवार ने शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हुए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मौहल्ला नई बस्ती निवासी 70 वर्षीय अबरार नूरी पुत्र सखावत हुसैन का बीमारी के चलते  इंतकाल हो गया। परिजनों के मुताबिक, वृद्ध ने मरने से पहले घर में ही दफनाने की इच्छा जताई थी। उनकी इच्छा पूरी करने के लिए  परिजनों ने घर के अंदर ही शव को दफनाने के लिए कब्र खोद दी ।
कोतवाल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया कि घर के अंदर संस्कार नहीं किया जा सकता, इसके लिए कब्रिस्तान बनाए गए हैं। कोतवाल ने बताया कि समझाने पर परिजन शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद कब्रिस्तान में दफनाया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!