ब्रह्मखाल में निर्दलीय उम्मीदवार का कार्यालय खुला, भाजपा- कांग्रेस छोड़ बॉबी के साथ आये लोग।
सुरेश रमोला
ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी)
यमुनोत्री विधानसभा के ब्रह्मखाल में लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार का चुनावी कार्यालय विधिवत पूजा अर्चना कर दर्जनों समर्थकों की उपस्थिति में खोला गया। बॉबी पंवार के संघर्षों और विचारों से प्रेरित होकर कांग्रेस- भाजपा और निर्दलीय विधायक का साथ छोड़ अधिकतर कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी पंवार का खुलकर साथ देने और तन मन धन से सहयोग करने का संकल्प भी इस दौरान लिया। शनिवार को कार्यालय उद्घाटन के इस कार्यक्रम में युवाओं और क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह दिखाते हुये घर घर जाकर लोगों समझाने और हीरा चुनाव चिन्ह को विजयश्री हासिल करने की बात कहीं। इस दौरान वक्ताओं ने वर्तमान सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को टिहरी संसदीय क्षेत्र में विकास के लिए सबसे बड़ी बाधक बताया। भाजपा छोड़ चुके मनोज कोहली ने कहा कि राजशाही के घमंड में टिहरी के विकास में बाधक बनी सांसद महारानी से जनता का मोहभंग होता दिख रहा है और निर्दलीय उम्मीदवार बाबी के प्रति जिस तरह से मतदाताओं में जागरूकता दिख रही है वह उनकी जीत का इसारा है। कांग्रेस के नेता महावीर सिंह रावत वासुदेव नौटियाल ने भी इस लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने का बेड़ा उठा लिया है। जिस तरह चौपालों पर और खेत खलियानों में चुनावी सरगर्मी बढ़ी है और सबकी जुबां पर बाबी का नाम है उससे राष्ट्रीय दलों के कार्याकर्ताओं और नेताओं के चेहरे की रौनक गायब दिख रही है। कार्यालय उद्घाटन के दौरान मनीष भंडारी, कैलाश अवस्थी, विनोद रमोला ,खंडुरी, सहित अन्य कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।