Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

डीएम -एसपी ने  मतदान टीम के ब्रीफिंग में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दिए निर्देश।।

By sarutalsandesh.com Apr 15, 2024

🛑

🛑

लोकसभा चुनाव का काउंट डाउन शुरू, मंगलवार से  दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मतदान टोलियां होगी रवानगी ।।

  1. डीएम -एसपी ने  मतदान टीम के ब्रीफिंग में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दिए निर्देश।।

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी , एसओपी का  अनुपालन होना जरुरी : डीएम ‌।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 15 अप्रैल ।  19 अप्रैल को लोक सभा चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए मंगलवार , 16 अप्रैल से मतदान टोलियों का प्रस्थान शुरू होने जा रहा है।  मतदान केंद्रों के लिए पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों  सहित विभिन्न विभागों से जुड़े सुरक्षा कर्मियों की रवानगी भी प्रारंभ हो जाएगी।
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट तथा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने  पुलिस लाईन ज्ञानसू में आयोजित फाइनल ब्रीफिंग में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सुरक्षा कर्मियों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते कहा कि शांति एवं सुरक्षा  व्यवस्था के साथ ही चुनाव से जुड़े सभी कामों में प्रत्येक स्तर पर तय कायदों व नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करने पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।  चुनाव प्रबंधन, संचार और निगरानी के  इंतजामों का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में निर्धारित रुट व रात्रि प्रवास के स्थान में बदलाव न किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों को ले जा रहे सभी वाहन व ईवीएम की जीपीएस ट्रेकिंग की जा रही है।  ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जानी जरूरी है। टीम भावना से अनुशासित रहकर काम करें, इससे हर चुनौती आसान हो जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही और मनमानी को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। लिहाजा तय एसओपी का हर हाल में अनुपालन होना जरुरी है।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जवानों से चुनाव ड्यूटी को तय दिशा निर्देशों के अनुसार  सम्पादित करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी सुरक्षाकर्मी अपने कार्य और व्यवहार में संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ ही निरपेक्षता व संयम बनाये रखें। ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, तय स्थान पर ही रुकें और तय रुट का ही अनुसरण करें।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, एआरओ पुरोला देवानंद शर्मा, एआरओ यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री वृजेश कुमार तिवारी ने भी ईवीएम सहित निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा, बूथ पर कतार प्रबंधन, सुरक्षा और शांति व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन आदि पहलुओं से सम्बंधित  नियमों व निर्देशों की जानकारी दी। ब्रीफिंग के दौरान जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट  तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!