Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी स्थल से पूर्व फोर्स की ब्रीफिंग।।

By sarutalsandesh.com May 7, 2024

चारधाम यात्रा के लिये उत्तरकाशी पुलिस तैयारियां पूरी, कैजुअल्टी फ्री यात्रा करना लक्ष्य: यदुवंशी।।

गंगोत्री -यमुनोत्री धाम व यात्रा के मुख्य पडाव सीसीटीवी से किया गया लैस ।।

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी स्थल से पूर्व फोर्स की ब्रीफिंग।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 07, मई। चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम है के कपाट आगामी 10 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे ‌। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि श्रद्धालुओं को सरल व सुरक्षित यात्रा करवाना उत्तरकाशी पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी। इस के साथ चार धाम यात्रा मार्गों पर वाहन दुर्घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि विगत यात्रा के अनुभवों से इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जनपद में यात्रा रुट को दो सुपर जोन, सात जोन व 20 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने फोर्स की ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी स्थल के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दोनों धाम व यात्रा के मुख्य पडाव को सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिसकी निगरानी मुख्यालय स्तर से की जायेगी। इसके साथ जिन स्थानों पर अधिक जाम की स्थिति बनती है लगता है वहां पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जो 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यात्रा के दौरान 02 पुलिस उपाधीक्षक, 08 निरीक्षक, 24 उ0नि0, 280 पुलिस जवान, 154 होमगार्ड, 250 पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी व 1 प्लाटून पीएसी, 06 सब टीम एसडीआरएफ व 06 फायर यूनिट तैनात रहेंगे।यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु विगत वर्ष की तुलना इस बार पुलिस बल बढाया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर पुलिस ने पांच डेंजर जोन चिन्हित किए हैं जो भूस्खलन जोन है इनमें सोन गाड़, हेल्गू गाड व सुनगर के बीच, धरासू यमुनोत्री हाइवे, बंदरकोट, डाबरकोट) पर 24 घंटे पुलिस जवान तैनात रहेंगे। यातायात व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए संकरे व संवेदशील स्थानों पर वन-वे व गेट सिस्टम लागू रहेगा। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु घोडे-खच्चरों के लिए रोटेशन सिस्टम रहेगा, भीड व जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जायेगा।
इस दौरान दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, प्रशांत कुमार, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ, चारधाम सेल के प्रभारी, मनोज असवाल एवं निरीक्षक दूरसंचार, सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!