Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास पिछले चार घंटे से लगा जाम,प्रधान संगठन के  रावत ने बीआरओ को ठहराया इसका जिम्मेदार।।

 

 

गंगोत्री हाईवे पर लग रहे जाम का जुम्मेवार बीआरओ:  रावत।।

रवि रावत

भटवाड़ी / उत्तरकाशी‌। मंगलवार को गंगोत्री हाईवे पर नेतालाके पास चारधाम यात्रियों का लंबा जाम  लगा रहा। प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह रावत ने इसके लिए बीआरओ  को जुम्मेवार ठहराया है। यमनोत्री धाम के बाद  अब गंगोत्री धाम में जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री व ग्राम प्रधान मनेरी प्रताप रावत ने बीआरओ को दोषी बताया है। उनका मानना है की यात्रा सीजन शुरू होते ही बीआरओ के द्वारा मुख्य प्वाइंट नेताला जहां सबसे ज्यादा यात्री ठहरते हैं उस स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग में आजकल नाली निर्माण कार्य कर रहें हैं जिससे मार्ग संकरा होने से लगातार जाम लग रहा है उन्होंने कहा है की बीआरओ इस प्रकार का काम यात्रा सीजन शुरू होने से पहले करना चाहिए ताकि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

उल्लेखनीय है कि बीआरओ पूरे साल सोया रहा आजकल बजट को आर-पार करने के लिए सड़कों पर लोक दिखाओ के लिए कुछ स्थानों पर सड़क निमार्ण कार्य कर रहा है। जिससे जाम की स्थिति बन रही है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *