गंगोत्री- गोमुख ट्रैक पर एवलांच होने से दो कांवड़ लापता, 35 फंसे।।
चीड़वासा में पुलिया बहने से पार्क प्रशासन ने गौमुख ट्रैक पर लगाई रोक।।
डीएम ने गंगोत्री पार्क प्रशासन को दिये सर्च अभियान के निर्देश।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 04, जुलाई : गंगोत्री-गोमुख ट्रैक मार्ग पर हिमखण्ड पिघलने से चीड़वासा नाले में पानी बढ़ने से अस्थायी लकड़ी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दो कावड़ यात्रियों के बहने की सूचना है।
घटना की जानकारी देते गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि गुरुवार
दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे गंगोत्री-गोमुख ट्रैक मार्ग पर गंगोत्री से 09 किमी0 आगे स्थान चीड़वासा के पास हिमखण्ड पिघलने के कारण चीड़वासा नाले में पानी बढ़ने से उक्त स्थान पर निर्मित अस्थायी लकड़ी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से 02 कावड़ यात्रियों के बहने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने ने बताया कि क्षेत्र में गौमुख की तरफ भोजवासा के पास 35 यात्री जी0एम0वी0एन0 एवं आश्रम में सुरक्षित रूके है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है तथा उक्त की खोज-बीन एवं पुलिया के मरम्मत के सम्बन्ध में पुलिस/वन विभाग एवं एस0डी0आर0एफ0 द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्थाई पुलिया बहने के कारण पार्क प्रशासन ने गौमुख जाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग एसडीआरएफ फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकलने के लिए मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक से इस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नाले में बहे लोगों की खोजबीन के लिए सर्च एवं रेस्क्यू अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। डीएम ने
गोमुख क्षेत्र में रुके यात्रियों की सुरक्षित निकासी कराने और नाले में तुरंत वैकल्पिक पुलिया बनाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
नदी के तेज बहाव में बह दोनों दिल्ली के बताए जा रहे गये हैं। इनमें सूरज और मोनू हैं जो नदी के तेज बहाव में बह जाने से लापता हैं। फिलहाल वन विभाग खोज भिन्न में जुटे हैं।