Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत, मंगलौर में रिकाउंटिंग की मांग!

By sarutalsandesh.com Jul 13, 2024

बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस की जीत, मंगलौर में रिकाउंटिंग की मांग!

भाजपा को बद्रीनाथ से मिली दल बदल की सजा ,   अब  इंतजार है  केदारनाथ का ।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 13, जुलाई । उत्तराखंड की दो विधानसभा चुनाव में हुये उप चुनाव में  डबल इंजन की सरकार को जनता ने करारा झटका दे दिया है। भाजपा को दल बदल करवाने की सजा बद्रीनाथ से शुरूआत हो गई है। इससे नेताओं को  सबक मिलने की  शुरुआत हो गई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि‌ भविष्य में  इस तहर की ग़लती  राजनीतिक दल और जनप्रतिनिधि न करें अन्यथा भाजपा और राजेन्द्र भंडारी को जैसे बद्रीनाथ की जनता ने सजा दी है ऐसी सजा मिलेगी। पार्टी और जनता क साथ धोखा करने वाले चुने हुये जनप्रतिनिधियों को  सबक  सिखाते रहेगी  तो कोई ऐसा क़दम भी नहीं उठाएंगे। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मंगलौर में जीत हासिल कर ली है।  मंगलौर में भाजपा को करारा झटका लगा है। करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर रहे। पहले से ही माना जा रहा था कि बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतारकर भाजपा ने बड़ी गलती कर दी है।

वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा में भी राजेंद्र भंडारी को लोग दलबदल की सजा मिल गई है । शनिवार को विधानसभा के उप चुनाव में
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से जीते हैं।
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभी मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। भाजपा रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। पहले सहायक जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि दसवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 449 मतों से जीत गए हैं।
गौरतलब है कि भाजपाईयों में इतना इतना अहंकार आ गया था कि वह कहते हैं कि जिस को भाजपा टिकट देगी जीत उसी की होगी, लेकिन दो विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार ने यहां साबित कर दिया है कि यदि उत्तराखंड में चुनाव आज होता है तो भाजपा भाजपा की दसवीं से बीस सीटों पर जीत दर्ज नहीं करवा पायेंगे।
उत्तरकाशी चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश मटुडा ने   बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला  को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में भारी अव्यवस्था, यात्रियों का पंजीकरण, चार धाम यात्रा को सिमित करना, चार धाम यात्रा के मूलस्वरुप से छेडछाड़ करना, पर्यंटन व्यबसाईयों में भारी आक्रोश था।  बद्रीनाथ धाम की जनता  भी परेशान रही और सभी  मिलकर वोट की चोट मारकर सबक सिखाया है। अगली बार अब  केदारनाथ धाम की है। इधर उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, सुखदेव रावत , आदि ने विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड

जीत पर  विजय प्रत्याशियों को बधाई देते हुऐ बद्रीनाथ और मैंगलोर विधानसभा की जानता का आभार जताया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *