Breaking
Tue. Nov 12th, 2024

देहरादून में 100 से अधिक रोगियों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा का लाभ

By sarutalsandesh.com Sep 5, 2024

 

डॉ. जे एन नौटियाल जन्मदिवस् पर 20 वर्षों से कर रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिरंजीव सेमवाल

देहरादून : आयुष हॉस्पिटल एवं वेलनेस सेंटर रिंग रोड देहरादून में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक रोगियों उपचार किया गया है।
शिविर में रोगियों को चिकित्सा परामर्श ,पैथोलॉजिकल जाँच एवं आयुर्वेदिक औषधियां निःशुल्क वितरित के साथ उन्हें हेल्थी लाइफ स्टाइल एवं फ़ूड हैबिट की भी जानकारी भी दी गयी ।

चिकित्सा शिवर में मुख्य चिकित्सक डॉ .जे एन नौटियाल ने बताया कि अधिकतर रोगी लाइफ स्टाइल संबधित रोगों के के देखे गये जिन्हें जीवन सहाइयों में परिवर्तन की सलाह,पंचकर्म चिकित्सा करवाने के साथ ही नित्य योगाभ्यास की सलाह दी गयी।
डॉ .नौटियाल ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मैंने अपने जन्मदिवस पर के मौके पर किया है । 20 वर्षों से अपने और पर्वत के जन्मदिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रहे है । अपने इस अभियान को उन्होंने DSR(डॉक्टर्स सोशल रेस्पोंसिबिलिटी )का नाम दिया है। उन्होंने इस अभियान में कई डॉक्टर्स को जोड़ा है । उन्होंने पुनः डॉक्टर्स से निवेदन किया की इस अभियान से जुड़कर अपने और अपने स्वजनों के जन्मदिन पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब एवं वंचित वर्ग को लाभान्वित कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने के साथ ही पुण्य के भागी बने ।
इस अवसर पर आयुष हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक श्रीमती विमला नौटियाल , डॉ.उपकार कुकरेती,डा हिमांशु भट्ट ,डाकेशव मंगल,डा अपर्णा ,डॉ.सिमरन नौटियाल ,डॉ.सौरव रावत ,डॉ.रुचि शिखा , योगा थेरापिस्ट दीपा कोरंगा उपस्थित रहीं है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *