देहरादून में 100 से अधिक रोगियों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा का लाभ

By sarutalsandesh.com Sep 5, 2024

 

डॉ. जे एन नौटियाल जन्मदिवस् पर 20 वर्षों से कर रहे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चिरंजीव सेमवाल

देहरादून : आयुष हॉस्पिटल एवं वेलनेस सेंटर रिंग रोड देहरादून में गुरुवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक रोगियों उपचार किया गया है।
शिविर में रोगियों को चिकित्सा परामर्श ,पैथोलॉजिकल जाँच एवं आयुर्वेदिक औषधियां निःशुल्क वितरित के साथ उन्हें हेल्थी लाइफ स्टाइल एवं फ़ूड हैबिट की भी जानकारी भी दी गयी ।

चिकित्सा शिवर में मुख्य चिकित्सक डॉ .जे एन नौटियाल ने बताया कि अधिकतर रोगी लाइफ स्टाइल संबधित रोगों के के देखे गये जिन्हें जीवन सहाइयों में परिवर्तन की सलाह,पंचकर्म चिकित्सा करवाने के साथ ही नित्य योगाभ्यास की सलाह दी गयी।
डॉ .नौटियाल ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मैंने अपने जन्मदिवस पर के मौके पर किया है । 20 वर्षों से अपने और पर्वत के जन्मदिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रहे है । अपने इस अभियान को उन्होंने DSR(डॉक्टर्स सोशल रेस्पोंसिबिलिटी )का नाम दिया है। उन्होंने इस अभियान में कई डॉक्टर्स को जोड़ा है । उन्होंने पुनः डॉक्टर्स से निवेदन किया की इस अभियान से जुड़कर अपने और अपने स्वजनों के जन्मदिन पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर गरीब एवं वंचित वर्ग को लाभान्वित कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाने के साथ ही पुण्य के भागी बने ।
इस अवसर पर आयुष हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक श्रीमती विमला नौटियाल , डॉ.उपकार कुकरेती,डा हिमांशु भट्ट ,डाकेशव मंगल,डा अपर्णा ,डॉ.सिमरन नौटियाल ,डॉ.सौरव रावत ,डॉ.रुचि शिखा , योगा थेरापिस्ट दीपा कोरंगा उपस्थित रहीं है।

 

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!