Breaking
Wed. Jan 28th, 2026

12वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट ने दिखाई हरी झंडी

पर्यावरण संरक्षण के लिए हिमवीरों ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली  साइकिल रैली

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी  : 300 हिमवीरों ने स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया।
रविवार को 12वीं बटालियन, भा.ति.सी.पुलिस बल मातली उत्तरकाशी के तत्वावधान में एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ बटालियन के कमांडेंट सचिन कुमार द्वारा बटालियन मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह रैली बटालियन मुख्यालय से बाईपास मार्ग होते हुए पुनः मुख्यालय पर समाप्त हुई, जिसकी कुल दूरी लगभग 10 किलोमीटर रही।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं साइकिल चलाने के लाभों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना था। कमांडेंट सचिन कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि साइकिल चलाना न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और ऊर्जा संरक्षण के दृष्टिकोण से भी अत्यंत उपयोगी है।
इस कार्यक्रम में लगभग 300 बल के जवानों, स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों तथा युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई और जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया रैली में द्वितीय कमान शेखर सिंह, लेख राज राणा उप कमांडेंट, अन्य पदाधिकारीगण तथा शिक्षकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्थानीय जनता एवं बच्चों की सहभागिता ने इस आयोजन को एक जन-आंदोलन का स्वरूप प्रदान किया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!