स्व० सौरभ भट्ट को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय में सौरभ फांउडेशन
से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।
रविवार को संस्था के स्थापना दिवस पर स्व० सौरभ भट्ट की पुण्य जयंती मनाई गई जिसके तहत सौरभ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था की थीम’ नशे को न, खेल को हाँ , जिन्दगी को हाँ, की मुहीम के तहत पिछले सप्ताह जिला स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया गया। बैडमिंटन के विजयेता को मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कार किया गया । बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग एकल में इशिका भंडारी ने (21-14) प्वाइट से जीत हासिल की।
वहीं बालिका वर्ग डबल में – स्वस्ति राणा व इशिका ने (21-19) प्वान्इट से जीत हासिल की। बालक डबल में – डिप्टी CMO बी०एस ० पांगती व अंकित रावत ने (21-15) प्वान्इट से जीत हासिल की।
बालक एकल वर्ग में श्रेय डोभाल ने (21-17) पवाइन्ट से जीता ।
Under -15 आयुष रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण माधव प्रसाद जोशी, महावीर चौहान, संतोष सकलानी , राम प्रकाश रावत अध्यापक, यशपाल सजवाण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने स्व० सौरभ भट्ट को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सौरभ एक बहुत ही होनहार युवा थे जिन्होंने उत्तराखंड में अनेकों छात्रों अपने शिक्षा में अध्यापन से प्रभावित कर उनका भविष्य निर्माण में अपना योगदान दिया ।
इनकी यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है जिसमें जिले के हर व्यक्ति को जुड़ने की मांग की ।
इस कार्यक्रम में संरक्षक सौरभ फाउंडेशन सुरेश चन्द्र भट्ट (नायब तहसीलदार भटवाड़ी), विजयप्रकाश भट्ट, शंकर प्रसाद भट्ट, महेश भट्ट, विकास नौटियाल, गणेश भट्ट, अमित भट्ट, कृतेश भट्ट ,महेश उनियाल,बुद्धिबल्लभ भट्ट, अनिल भट्ट के साथ अध्यक्ष सौरभ फाउंडेशन आकाश भट्ट, सदस्य हिमांशु,आयुष, रोहित, मोनिका, स्वस्ति,मोहित,प्रियांशु, उनियाल, अमित,आकाश सेमवाल,मुकुल भट्ट, श्रीश्म बलूनी,अमित बलूनी, रविशंकर बलूनी, आदि उपस्थित रहे ।