Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल पुलिस कार्रवाई के डर से फरार खबर का किया खंडन

By sarutalsandesh.com Sep 21, 2025

पालिकाध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल  ने पुलिस कार्रवाई के डर से फरार खबर का किया खंडन

बडकोट से बड़ी खबर:
विनोद डोभाल पालिकाध्यक्ष कार्यालय बड़कोट  में पुलिस की दबीस देने  की सोशल मीडिया पर हुई थी फोटो वाइरल ।।

 

नकल माफिया हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उसके नजदीकी सहयोगियों और हमदर्दों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को बड़कोट पुलिस ने नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष विनोद डोभाल के कार्यालय और होटल पर दबीस देने की चर्चा फलाई जा रही । बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमों ने उनके अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलायेगी । नगरपालिका बाडाहाट कार्यालय में पुलिस बल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे बड़कोट में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ हाकम सिंह के साथ लंबे समय से करीबी संबंधों और आर्थिक लेन-देन की पड़ताल अब तेज़ हो चुकी है। प्रदेशभर में चर्चा है कि हाकम सिंह की नकल माफिया साम्राज्य को फलने-फूलने में जिन लोगों ने सीधा या परोक्ष सहयोग किया, उन पर एक-एक करके कानून का शिकंजा कसा जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष की भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच यह कार्रवाई राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बड़ी हलचल पैदा कर रही है। लोग अब सोशल मीडिया पर खुलेआम यह मांग करने लगे हैं कि नकल माफिया से जुड़े हर रसूखदार की कॉल डिटेल, संपत्ति और पिछले सौदों की गहराई से जांच की जाए, ताकि असली सच सामने आ सके।इतना ही नहीं जब हाकम सिंह रावत वर्ष 2023 में एसटीएफ ने देहरादून स्थित सुद्ध वाला जेल में था तब कौन- कौन मिलने जाते थे ?
और हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हाकम की जमानत के लिए कौन छटपटा रहा था। इन बिंदुओं पर एसटीएफ की जांच पूरी हो चुकी है।
सूत्रों की मानें तो जल्द हाकम सिंह के आका इस जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी कर सकती है एसटीएफ।

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा से पूर्व सेंधमारी का भंडाफोड़ करते दून पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने शनिवार को नकल माफिया के रूप में बहुचर्चित हाकम सिंह और उसके सहयोगी को दबोच लिया।
सूत्रों की मानें तो अब एसटीएफ के रडार पर कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह रावत के साथ थाईलैण्ड के पांच-सितारा होटलों और समुद्र में गोहता लगाने वाला दोस्तों की गिरफ्तारी करने में जुटी है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया आ रही की हाकम रावत से पालिकाध्यक्ष कुतरू फरार हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर पालिका अध्यक्ष बड़कोट के हाकम सिंह रावत की दोस्ती पर तंज कसा रहें हैं।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!