Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

वासुकी नाग मंदिर में लंदन की मेलोडी और  अक्षय  ने लिये सात फेरे  

By sarutalsandesh.com Nov 22, 2025

 

बार्सू गांव को “हिमालयी वैडिंग डेस्टिनेशन” के रूप में दिला सकती पहचान

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दायरा बुग्याल के तलहटी में बसा बार्सू गांव का वासुकी नाग देवता मंदिर विवाह डेस्टिनेशन के लिए विकसित हो रहा है।

यही वजह रही कि विवाह आयोजनों के लिए  सात समुंदर पार लंदन से भी यह शादी रचाने के लिए  आकर्षित हो रहे है।
शनिवार को बारसू गांव के वासुकी नाग देवता मंदिर में सात समुंदर पार
लंदन की  मेलोडी ने उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग निवासी अक्षय के साथ  हिंदू रीति रिवाज के  साथ सात फेरों बंद गई है ।
यह मांगलिक कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज पहाड़ की पौराणिक संस्कृति के साथ संपन्न हुई और  वासुकी नाग देवता ने अपना आशीर्वाद  दिया। इस विवाह  में ग्रामीणों के विशेष सहयोग के साथ यह कार्यक्रम संपन्न करवा है।
इस दौरान दुल्हा अक्षय नेगी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न के अनुसार ”  उत्तराखंड  विवाह डेस्टिनेशन” के लिए तेजी से विकसित हो रहा है।
जिसमें कन्या पक्ष से आए लुईस बॉन , केज़ी बॉन, एल एस बुश , के साथ तीस विदेशी  मेहमान के साथ समस्त बारसू गांव सभी ग्रामीणों गढ़वाल की परंपरा के अनुसार बारातियों का स्वागतसत्कार एवं विधाई के दौरान डोली बिठाकर बिदा किया ।
वहीं वर पक्ष से दादी श्रीमती चंद्रा देवी माता दीपा नेगी पत्नी  शत्रुघ्न सिंह नेगी अन्य रिश्तेदारों ने बसु गांव के ग्रामीणों का तय दिल से आभार व्यक्त किया ।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

अक्षय और मेलोडी का मिलन की कहानी …..

उत्तरकाशी  : दुल्हन  मेलोडी
अक्षय और मेलोडी दोनों ट्रैकिंग का काम करते थे । दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हो गई । दोनों अक्सर पर्यटन साथ बार्सू दयारा बुग्याल , सूर्य टॉप बुग्याल में विभिन्न पर्यटक दलों को लाते रहे । लंदन की मेलोडी ने बारसू में पारंपरिक शादी समारोह में नजदीकी से देखा और त्योहारों में शामिल हुई । यही  परंपरा मेलोडी को सात  समुंदर पार से उत्तराखंड खीच लाई और उसने ठान ली कि मेरी शादी वासु के नाग मंदिर में होगी । शनिवार यह शुभ दिन भी आ गया जिसमें ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए ।
बार्सू गाँव एक पर्यटन स्थल  के साथ -साथ  विवाह डेस्टिनेशन बनने की राह पर पहला कदम श्री वासु की नाग प्रांगण में पहली झलक आज देखने को मिली है ।
ग्रामीण याजवेंद्र सिह रावत
ने बताया कि यह मांगलिक कार्यक्रम हमारे ग्राम बार्सू में किया जा रहा है । जिसमें पर्यटन के साथ अब बेडिंग डेस्टिनेशन के रूप जोड़ा जा रहा है। हमारे गांव में लंदन मेलोडी की शादी में सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई और विशेष रूप से मात्र शक्ति ने इस मांगलिक कार्यक्रम सफल बनने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । अब बार्सू गांव पर्यटन के साथ -साथ बेडिंग डेस्टिनेशन के बनने के लिए तैयार है।
इस मौके पर मेलोडी की बहन लूसी,रवि रावत,पड़ित अजय नौटियाल वधु पक्ष से पंडित राजीव नौटियाल ने सम्पन्न कराया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!