•
बेकाबू बोलेरो ने महिला को मारी टक्कर दर्दनाक मौत
बेकाबू बोलेरो वाहन ने मानपुर में सड़क किनारे अपने घरके सामने खड़ी महिला को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत।।
उत्तरकाशी -लंब गांव सड़क पर हुआ हादसा।।
महिला मानपुर सड़क पर थी खडी, उत्तरकाशी की ओर से गाजणा की ओर जारी बोलेरो वाहन का सीधे एक घर पर मारी टक्कर , टक्कर से वाहन का फटा टायर।।
45 वर्षीय रेखा देवी पत्नी कीर्ति महेयर की दर्दनाक मौत,
चालक गिरफ्तार।।
टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा,
घटाना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर।।
इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर के पास एक वाहन का टायर फट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी महिला से टकरा गया।
महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही मृत्यु होना बताया गया है।



