उत्तरकाशी: गंगा जल भर रही मां- बेटी भागीरथी में बही, आपदा दल जुटे ख़ोज विभिन्न में।।

By sarutalsandesh.com Aug 12, 2024

उत्तरकाशी: गंगा जल भर रही मां- बेटी भागीरथी में बही, आपदा दल जुटे ख़ोज विभिन्न में।।

एसडीएम डुंडा आपदा प्रबंधन बचाओ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।।

 

उत्तरकाशी 12 अगस्त।
तहसील डुंडा के नाकुरी शिव मंदिर के पास मां -बेटी गंगा जी के तेज लहरों में बह गए गई है।

घटना सोमवार अपराह्न में लगभग 1.20 बजे की बताया जा रहा कि  महिला गंगा जी के किनारे गंगा जल भर रही थी तभी
एक महिला व एक बालिका गंगा की लहरों में शमा गई। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है।
इधर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है। मौके पर खोज और बचाव अभियान प्रारंभ किया जा चुका है।
उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक भी मौके पर मौजूद हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!