Wed. Jan 14th, 2026

उपराड़ी बौख नाग देवता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष।।

 बौख नाग मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक का जोरदार स्वागत।।

 

बड़कोट/उत्तरकाशी। उपराड़ी गांव में बाबा बौख नाग देवता का नवनिर्मित मंदिर में चल रही प्रणा प्रतिष्ठा में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण शामिल पहुंच कर आशीर्वाद लिया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया है

बता दें कि रविवार को कलश यात्रा के साथ बाबा बौख नाग, भगवती देवी की अगुवाई में विधिवत रूप से मंदिर कि प्रणा प्रतिष्ठा का शुभारंभ हो गया। तीन दिनों तक पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद नव निर्मित मंदिर की
प्रणा प्रतिष्ठा के बाद 14 अगस्त को बाबा बौख नाग देवता मंदिर में विराजमान होंगे।
मंदिर प्रणा प्रतिष्ठा में अध्यक्ष भरतमणि बेलवाल, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, महंत केशव गिरी महाराज,
ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, बालकृष्ण बेलवाल,
यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली,आचार्य मुंशी राम बेलवाल,
भाजपा नेता चंडी प्रसाद बेलवाल ,नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी, हरि शरण उनियाल, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद बेलवाल,भूवनेश सेमवाल सहित समस्त उपराड़ी कू ग्रामीण मौजूद रहे हैं ‌।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!