ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी
अज्ञात व्यक्ति ने जोशियाडा झूला पुल से गंगा में लगाई छलांग ।।
उत्तरकाशी । शनिवार को उत्तरकाशी जोशियाडा स्थित झूला पुल से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंगा नदी में कूदने की सूचना है। घटना की सूचना जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी में दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस , एसडीआरएफ, QRT, मास्टर ट्रेनर आपदा सहित रवाना हुए है। आपदा बचाओ दल द्वारा खोज विभिन्न में जुटे हैं। फिलहाल गंगा में छ्लांग लगाने वाले शख्स की शिनाख्त नहीं हुई।।