अमित श्रीवास्तव होंगे उत्तरकाशी के नये  पुलिस कप्तान।।

By sarutalsandesh.com Sep 5, 2024

शासन ने 15 आईपीएस के किये ताबदला, अमित श्रीवास्तव होंगे उत्तरकाशी के नये  पुलिस कप्तान।।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार ने आईएएस के बाद आईपीएस में भारी फेरबदल किया है। गुरूवार को शासन ने 15 आईपीएस को इधर से उधर कर दिया है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को सेनानायके एसडीआरएफ बना दिया और उत्तरकाशी जिले के नये पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव को बना दिया है।

यहां देखें सूची 

नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक PAC की जिम्मेदारी।

• मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी।

• अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात की जिम्मेदारी साथ ही चार धाम

यात्रा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी दी गई।

• मंजूनाथ टीसी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर पद से हटाया गया। उनको पुलिस अधीक्षक अभी सूचना की दी गई जिम्मेदारी।

• नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF बनाया गया।

• मणिकांत मिश्र को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर बनाया गया।

• आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी बनाया गया।
श्वेता चौबे को सेना नायक IRB की जिम्मेदारी दी गई।

• अर्पण यदुवंशी को सेना नायक SDRF बनाया गया।

• विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल की जिम्मेदारी दी गई है।

• अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया।

• चंद्रशेखर आर को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया।

 

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!