डीएम को ज्ञापन सौंप कर अवैध मीट माँस की दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करने की उठाई मांग ।।

By sarutalsandesh.com Sep 6, 2024

उत्तरकाशी में बढ़ते अतिक्रमण व अवैध मीट मांस दुकानों के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन।।

 

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में संयुक्त हिन्दू संगठनों ने तीर्थ नगरी में चल रहे अवैध मीट माँस की दूकानों एवं समुदाय विशेष द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
शुक्रवार को तय कार्यक्रम अनुसार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम सेवा दल
संयुक्त हिन्दू संगठनों ने हनुमान चौक पर एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । प्रर्दशनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर देर तक प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
बाद में जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उठकर बाहर आये और सनातन धर्म से जुड़े पदाधिकारी को समझने कि कोशिश की। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते तीन सितंबर को हिन्दू संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया था। जिसमें मैंने उपजिलाधिकारी भटवाड़ी के अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन करवा कर तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इधर संयुक्त हिन्दू संगठनों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र चौहान,
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, दिनेश पंवार, पत्रकार ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह, सूरज डबराल,कीर्ति सिंह,  सचेंद्र परमार, मुनेन्द्र रावत, कुलदीप शर्मा, 
किरन पंवार, सुशीला थपलियाल, विक्रमा , गीता गैरोला, उषा भट्ट, अर्चना, आदि मौजूद रहे हैं।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तरकाशी प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान अधिकांश दुकानें मिली बंद ।।

उत्तरकाशी में दो दुकानों को प्रशासन की टीम ने करवाया बंद।।

तीर्थ नगरी उत्तरकाशी में अवैध रूप से चल रही मीट माँस की दुकानें ।।

उत्तरकाशी। शुक्रवार देर सायं डीएम द्वारा गठित समिति ने नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट क्षेत्र अंतर्गत मीट माँस की दूकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। शहर में बिना लाइसेंस के और नगर पालिका की एनओसी के बैनर चल रहे मीट माँस की दूकानों को छापा मायेने की भनक लगते ही अधिकांश दूकानों पर ताड़े जड़ें मिले हैं।
जबकि लम्ब गांव मोटर मार्ग जोशियाडा, और कालेश्वर मार्ग पर मीट की दुकान को प्रशासन की टीम ने बंद करवाया है। बता दें कि शुक्रवार प्रशासन की टीम ने जिन दो दुकानों को मीट माँस बेचते पकड़ा है उनको नगरपालिका बाड़ाहाट की ओर से एन ओसी भी नहीं दिया गया। इतना ही नहीं मीट माँस के दुकानदारों द्वारा वेटरनरी डॉक्टर द्वारा जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं करवाया जाता है जो की लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।  छापामारी के दौरान भटवाड़ी तहसीलदार सुरेश सेमवाल, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिव कुमार चौहान, फूड इंस्पेक्टर, पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस को दो  दुकानों को तत्काल बंद करवा दिया जबकि अन्य दुकानें तिलोथ और जोशियाडा में बंद मिली है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *