नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

By sarutalsandesh.com Sep 7, 2024

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी-शिक्षक संगठन के चुनाव संपन्न, अजय अध्यक्ष, राम गोपाल महामंत्री निर्वाचित।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। उत्तरांचल ( पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन मेडरेशन, उत्तराखण्ड जनपद शाखा उत्तरकाशी का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को संपन्न हो गया है। संगठन के अध्यक्ष अजय रावत एवं महामंत्री रामगोपाल पंवार निर्वाचित हुए हैं।
शनिवार को  श्री देव सुमन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मत गणना में अध्यक्ष पद पर कुल 1754 मतदान हुआ है जिसमें 36 वोट अवैध घोषित पायेंगे है। अध्यक्ष पद पर अजय रावत को कुल 1039मत पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी विरेन्द्र नेगी को 679 मतों से संतुष्ट  होना पड़ा है। वहीं महामंत्री पद पर कुल 1744 मतदान हुये है। इन में से 17 वोट अवैध घोषित हुए और महामंत्री पद पर रामगोपाल पंवार ने 1031 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुये है। वहीं उनके प्रतिद्वंदी महावीर भट्ट को 694 मतों से संतुष्ट होना पड़ा है।
कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम सिंह राणा,
वरिष्ठ  उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद भट्ट,
विजय पाल सिंह पयाल,विजय पाल सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद,कविन्द्र पाल सिंह परमार,आशीष चौहान,
उपाध्यक्ष महिला में
श्रीमती सुषमा देश किया
, विमला जुयाल,
रजनी रांगड आदि पदाधिकारियों को निर्विरोध मनोनीत किया गया है।
बाद में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को  पद एवं गोपनिययता चुनाव अधिकारियों द्वारा  शपथ दिलाई गई है।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक गोपाल सिंह राणा,
वहीं चुनाव अधिकारी  सुभाष  नौटियाल, प्रेम सिंह पंवार, नत्थी सिंह रावत, प्रकार पंवार, आदि मौजूद रहे हैं।

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!