भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती दी श्रद्धांजलि

By sarutalsandesh.com Sep 10, 2024

 

उत्तराखंड की भूमि में पैदा हुए पं. बल्लभ पंत हमारे गौरव का प्रतीक: डीएम

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी। ज़िले भर में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत
भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पं की 137 वीं जयंती जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई है। नगरपालिका परिषद बाड़हाट उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने पं. पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि में पैदा हुए पं. पंत हमारे गौरव का प्रतीक हैं। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर हमें अपने देश व समाज की प्रगति में आगे बढकर योगदान करना चाहिए। आजादी के आंदोलन में पं. पंत की अग्रणी भूमिका, उनके जीवन संघर्ष और त्याग का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनका राजनैतिक एवं प्रशासनिक कौशल आने वाली पीढी को प्रेरणा देता रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत की स्मृति को संजोये रखने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पार्क का पुननिर्माण करने के साथ ही पंत जी की मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।
समारोह में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी वृजेश तिवारी,
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, अधिशासी भियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, कोषाधिकारी बीपी जगूड़ी, अधिशासी अधिकारी शिव कुमार सिंह चौहान,
पूर्व सभासद गोविंद सिंह गुसांई, महावीर सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिकों के द्वारा भी भारत रत्न पं. पंत को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मंच का संचालन समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने किया।

उधर लिविंग स्टोन स्कूल ब्रह्मखाल में उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारत रत्न पूज्य पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137वीं जयंती पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिलवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता आलेंद्र सिंह भण्डारी, स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह भण्डारी सहित गणमान्य व्यक्तियों ने पूज्य पंडित जी चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
, मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों को शॉल भेंट और बैच अलंकरण कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण और मिष्ठान वितरण कराया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!