देव डोलियों के सानिध्य में  रवाना हुआ पहला दल सरनौल से सुतुड़ी -सरुताल

By sarutalsandesh.com Sep 10, 2024
देव डोलियों के सानिध्य में  रवाना हुआ पहला दल सरनौल से सुतुड़ी -सरुताल 
सरकार ने सरूताल ट्रैक को किया ट्रैक ऑफ द ईयर” घोषित।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। सरकार द्वारा सरनौल से  सुतुड़ी -सरुताल बुग्याल” ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित”  यात्रा  का पहला दल  दो देव डोलियों के सानिध्य में रवाना हुआ।
  मंगलवार को विकास खंड नौगांव के सरनौल से  सुतुड़ी -सरुताल बुग्याल के लिए दोपहर बाद रवाना हुई। सुतुड़ी सरूताल बुग्याल यात्रा में थान गांव से जमदग्नि ऋषि महाराज, सरनौल से मां रेणुका , कंडार वीर के सानिध्य में सैंकड़ों लोगों कि जत्था सरूताल बुग्याल के लिए रवाना हुआ है।
गौरतलब है कि पूर्व सरकार द्वारा में  दो सितंबर से 30 नवम्बर 2024 तक सरनौल से सुतुड़ी-सरूताल एवं सरबडियार- से सरूताल को ”  ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित” किया था। लेकिन एक सितंबर तक किसी भी  ट्रैकिंग एजेंसी द्वारा पंजीकरण न करवाने के चलते साहसिक खेल अधिकारी मो अली खान ने जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी से वार्ता के बाद स्थगित किया था।
 इधर ग्राम सभा सरनौल  के ग्रामीणों ने दो सितंबर को बैठक का आयोजन किया था जिसमें 10 सितम्बर को मां रेणुका की डोली, थान गांव से जगदम ऋषि की डोली को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया था। सरनौल वासियों ने निर्णय लिया था कि सरनौल से सुतुड़ी- सुरूताल बुग्याल के लिए  चार दिवसीय यात्रा दल रवाना होगा।
 इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने यात्रा दल को बंधाई प्रेषित कर कहा कि सरूताल को  ट्रैक ऑफ द ईयर” घोषित होने से पर्यटन व्यवसाय में नये पंख लगीगें। उन्होंने सरूताल बुग्याल यात्रा के लिए एक लाख नगदी की घोषणा की है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरनौल से सुतुड़ी-सरूताल एवं सरबडियार- से सरूताल को ”  ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित” किया है। इससे आने वाले समय में क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री चौहान स्वयं देव डोलियों के साथ सरूताल  बुग्याल के लिए रवाना हुए हैं ।
इस मौके पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, यमुनोत्री विधायक प्रतिनिधि विनोद डोभाल , विजय रावत, प्रदीप गैरोला, कमला जूडियाल सरनौल समिति के पदाधिकारी सहित सरनौल, गड़ाल गांव,  चपटाड़ी, बचाण गांव, बरसाली एवं थान गांव से जमदग्नि ऋषि के साथ आये थान, नगाण गांव एवं अन्य गांवों से सैकड़ों मौजूद रहे हैं।

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!