Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

कर्तव्य फाऊंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह युवाओं को करेगा प्रोत्साहित: राणा

By sarutalsandesh.com Sep 12, 2024

कर्तव्य फाऊंडेशन ने यूकेपीएससी में चयनित जूनियर इंजीनियरों के सम्मान किया प्रतिभा समारोह 

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: कर्तव्य फाऊंडेशन ने यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर  में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में प्रतिभा समारोह का आयोजन किया है।
बुधवार को उत्तरकाशी स्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सभासद सबिता भट्ट एवं कर्तव्य फाउंडेशन के संस्थापक शुभम पंवार
ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम में ज़िले सभी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित
कर शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य फाऊंडेशन द्वारा इस प्रकार के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने से युवाओं को प्रोत्साहित करेगा ‌। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के हाथों से 35 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है।
कार्यक्रम में तीलू रौतेली अवॉर्डी, गीता गैरोला को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
से चन्द्र मोहन सिंह पंवार, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी से, रीतू राणा,
किशोर न्याय विभाग उत्तरकाशी से एवं कर्तव्य फाऊंडेशन के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। वहीं हाल में ही उत्तराखंड सरकार द्वारा गीता गैरोला को तीलू रौतेली अवॉर्ड से
सम्मानित किए जाने पर विशेष रूप से प्रशंसा की गई, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्कृष्ट कार्यों की प्रतीक हैं। अभ्यर्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी कड़ी मेहनत करने और समाज की सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *