शराब के नशे में दोस्त ने अपने दोस्त को धक्का देकर उतारा मौत के घाट

By sarutalsandesh.com Sep 11, 2024

ठाण्डी में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त निकला कातिल

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। पुलिस ने गाजणा पट्टी के ग्राम ठाण्डी के ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंधर खुलासा कर दिया है। हत्या में  शामिल अभियुक्त  और मृतक दोनों एक गांव के एवं दोस्त थे  पुलिस ने क़ातिल दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में बीते 9 सितम्बर  को कोतवाली उत्तरकाशी पर हत्या की धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पूरी टीम को 2500 रु0 का पुरस्कार दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि  पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा बताया गया कि “मृतक जयपाल व अभियुक्त एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा दोनों अच्छे दोस्त थे। अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि  2 सितम्बर  को दोनों ने एक साथ स्थानीय होटल में शराब पी थी, शराब के नशे में दोनों मे धौंतरी, कमद पुल पर झगड़ा हो गया था, मारपीट के दौरान उसने मृतक जयपाल को पुल से धक्का दे दिया, जिससे मृतक की जलकूर नदी में गिरने से मृत्यु हो गयी”।
बता दें कि 4 सितंबर को कमल पुल से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे चलगढी नामक स्थान पर जलकूर नदी में एक अज्ञात शव दिखा गया था जिसकी सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर पंचायत की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कुछ दिनों के बाद परिजनों ने हत्या की आंशका का व्यक्त करते हुए  पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने  मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए । पुलिस ने 9 सितम्बर को हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया। उधर पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार के दिशा निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अमर जीत अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल का निरीक्षण, घटना स्थल के आस- पास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ व बयान तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुये संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर कल 10 सितम्बर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस कामयाब रही। हत्या के प्रकरण में  अभियुक्त राजेन्द्र नेगी नामक व्यक्ति को मंगलवार रात्रि को   उत्तरकाशी तांबाखाणी से 24 घंटे के  अंधर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने में पुलिस टीम
अमरजीत सिंह- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी।,30नि0 श्री दीपक सिंह रावत,30नि0  राजेश,अ0उ0नि0 श्री सुनील तोमर,हे0का0  शिवकुमार,हे0का0  गोविन्द सिंह गुसांई,का0संजय,
का0 शसंतोष सिंह रिजर्व पुलिस लाईन उत्तरकाशी (फील्ड यूनिट टीम सदस्य )

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!