उत्तरकाशी 16 नवम्बर :
जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ने इको फ्रेंडली अवार्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर 13 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में मिलेगी।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी का जिला चिकित्सालय कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश भर में बेस्ट इको फ्रेंडली अवार्ड से नवाजा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 रावत ने बताया कि जिलाधिकारी एवं राज्य स्तर से समय- समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला चिकित्सालय को राज्य में प्रथम स्थान कायाकल्प इको फ्रेंडली अवार्ड से सम्मानित के लिए चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में साफ सफाई, बुनियादी सुविधाओ, बिजली व पानी की व्यवस्था, लघु निर्माण कार्य तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों तथा प्रारूपों पर रिपोर्टिंग चिकित्साधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। बेस्ट कमेंडेशन अवॉर्ड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव को रूपये 1 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी को रूपये 50 हजार का पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बेस्ट पी0एच 0सी0 अवॉर्ड में पिपली को रूपये 2 लाख का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सर्वोत्तम आयुष्मान आरोग्य मंदिर उत्तरों, ढ़काड़ा, फोल्ड, गोरशाली तथा तुल्यारा को भी कायाकल्प अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
बताया दें कि भारत सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2014 से चिकित्सालयों में स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर किया गया है। कायाकल्प अवार्ड भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार जनपद व राज्य स्तरीय टीम के द्वारा तीन चरणो में मूल्यांकन किया गया। प्रथम चरण में इंटरनल असेसमेन्ट, द्वितीय चरण में पीयर असेसमेन्ट तथा तृतीय चरण एक्सटर्नल क्वालिफाइड असेसमेन्ट किया गया। कायाकल्प अवार्ड का मूल्यांकन चिकित्सालय में साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट, इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाईजीन प्रोमोशन व चिकित्सालय के विभिन्न विभागो में ओ.पी.डी. तथा आई.पी.डी. में गुणवत्तापरख स्वास्थ्य को आधार मानते हुये किया गया। कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी जिला चिकित्सालयो में यह मूल्यांकन किया गया था।