पालिका क्षेत्र के तांबाखानी, हनुमान चौकव भटवाड़ी रोड पर किया अतिक्रमण ध्वस्त ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर भर अतिक्रमण पर नगरपालिका पालिका प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ढहवा दिया। गुरुवार को नगरपालिका की टीम ने तांबाखानी से लेकर हुनमान चौक, भटवाड़ी रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है।
इससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मामले में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चन्द्र रमोला ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिल रही थी। पालिका द्वारा पूर्व में चेतावनी जारी कर दी थी।
इधर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शालिनी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शहर के आम रास्तों व नालियों के ऊपर अवैध रूप से खोखे बनाये गये लोगों को तीन दिन पूर्व पालिका द्वारा सूचित किया था कि अवैध कब्जा जमाये लोग तत्काल खाली कर दें लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इस अपील का पालन नहीं किया गया। गुरूवार को नगरपालिका प्रशासन ने नगर क्षेत्र में अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि यहां अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक पूरा शहर अतिक्रमण मुक्त न हो जाए ।
वहीं शहर के व्यापारी सलीम खान, चांदनी ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पालिका प्रशासन द्वारा बिना नोटिस के ही हमारे खोखे को ध्वस्त कर दिया है जिसे हमारे सामने रोज रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा है कि यदि पालिका प्रशासन उत्तरकाशी शहर के संपूर्ण अतिक्रमण को नहीं हटती तो हम नगर पाली के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।