Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

सांकरी-केदारकांठा और हर्षिल में सैलानियों से हुआ गुलजार

By sarutalsandesh.com Dec 31, 2024

सांकरी-केदारकांठा और हर्षिल में सैलानियों से हुआ गुलजार।।

बर्फबारी बनाएगी थर्टी फस्ट और नए साल का जश्न खाश

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला बर्फ़ीली वादियां अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए प्रसिद्ध। इस बार मौसम की तीसरी बर्फबारी के बाद  सीमांत मोरी ब्लॉक  के सांकरी-केदारकांठा में शीतकालीन पर्यटन की गतिविधियां पूरे शबाब पर हैं। यही वजह है कि थर्टी फस्ट और नए साल का जश्न इस बार की बर्फबारी खाश बनाने जा रही है। पर्यटकों की उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोजाना डेढ़ सौ से अधिक पर्यटक सांकरी पहुंच रहे हैं। हर कोई केदारकांठा में सूर्योदय का नजारा और केदारकांठा तक बर्फ से भरे ट्रेक में ट्रकिंग करना चाहता है।  सांकरी -केदरकांठ में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग सात सौ से अधिक  सैलानी पहुंच चुके हैं। वहीं हर्षिल बैली में भी सैलानियों से खाश गुलजार नजर आ रहा और यहां के होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।के लिए भी हैं।
जिले के हर्षिल , धराली, दयारा ,रैथल नटिण, सांकरी हरकिदून , केदारकांठा क्षेत्र की बर्फ़ीली वादियों अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए प्रसिद्ध है। यह रिसॉर्ट चारों तरफ से बर्फ से ढकी हुई हिमालय की भव्य चोटियों के बीच स्थित है। यहां से केदार कांठा , और अन्य प्रसिद्ध पर्वत चोटियों का बिहंगम दृश्य देखने को मिलता है।
लकड़ियों से बने पारंपरिक लेकिन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुंदर कॉटेज, रिसॉर्ट को एक अनूठा हिमालयन आकर्षण प्रदान करते हैं। यहां का शांत और सुरम्य वातावरण प्रकृति प्रेमियों और पर्वतारोहियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां के रिसॉर्ट में ठहरकर आप हिमालय की गोद में बसे इस स्वर्ग का अनुभव कर सकते हैं। लगभग  12,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जिले के सीमांत मोरी ब्लॉक में स्थित है। जिला मुख्यालय से  यहां की दूरी सवा दो किलो मीटर है। जबकि राजधानी देहरादून से 240 किलोमीटर है।
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश, वहीं उत्तरकाशी जिले तक पहुंचने के लिए हरिद्वार,देहरादून
सड़क मार्ग से – ऋषिकेश से उत्तरकाशी की दूरी 150, 160  किमी0 एवं उत्तरकाशी से हर्षिल की दूरी 80 किमी0 ।वहीं देहरादून से सीधे हेलीकॉप्टर सेवा भी उत्तरकाशी पहुंच सकते हैं। वहीं पर्यटकों के लिए हर्षिल के व्यापार मंडल और होटल व्यवसायियों की ओर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बर्फ की सफेद चादर के बीच पूरे बाजार में विभिन्न लाइटों से सजाया गया है। वहीं, इस वर्ष मुख्य पार्किंग पर वेलकम हर्षिल के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गए हैं। यह पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र भी बन रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!