Breaking
Fri. May 9th, 2025

पंचकोसी यात्रा के लिए गंगोरी में बनाएंगे स्नानघाट: किशोर भट्ट।।

By sarutalsandesh.com Jan 5, 2025

स्ट्रीट लाइट, सड़क के दोनों तरफ बनेगी नाली और फुटफ़ाथ
असी और गंगा के संगम पर योग ध्यान केंद्र की योजना
गंगोरी वार्ड में वर्षों से उपेक्षित विकास को मिलेगी गति।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी। बाराहाट पालिकाध्यक्ष के भाजपा प्रत्याशी की किशोर भट्ट पार्टी दिग्गज नेताओं के साथ जीत को लेकर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं । रविवार को श्री भट्ट ने गंगोरी वार्ड में घर घर प्रचार कर विकास के नाम पर लोगों से आशीर्वाद मांगा है। उन्होंने कहा कि गंगोरी वार्ड में वर्षों से उपेक्षित रहा है यदि जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो विकास को गति मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने गंगोरी पुल, बाजार, गांव और पूरे क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशी किशोर भट्ट के साथ वोट मांगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी भट्ट को स्थानीय लोगों ने वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, नाली एवं पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। कहा कि नगर क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद गंगोरी क्षेत्र विकास से उपेक्षित पड़ा हुआ है। नगर पालिका ने यहां विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया है। इस मौके पर भट्ट ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिया कि गंगोरी में पंचकोसी यात्रा केंद्र के लिए भव्य स्नान और पूजा घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा असी और गंगा के संगम पर धार्मिक गतिविधियों के अलावा योग और ध्यान के लिए स्थान विकसित किया जाएगा। गंगोरी बाजार में सड़क के दोनों तरफ नाली, फुटफाथ बनाया जाएगा। खासकर बरसात में जलभराव को देखते हुए सड़क पर सुरक्षित कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा गंगोरी और गणेशपुर क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगोरी में बाढ़ सुरक्षा कार्य एवं कूड़ा निस्तारण की योजना बनेगी। इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान, पूर्व राज्यमंत्री सूरतराम नौटियाल, पूर्व विधायक स्व गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत, बुद्धि सिंह पंवार, जयवीर सिंह, खुशहाल सिंह नेगी, राजीव बहुगुणा, राजपाल सिंह, सुशील, त्रिलोक सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!