डोर-टू डोर मतदाताओं से संपर्क, मिल रहा  समर्थन।।

By sarutalsandesh.com Jan 12, 2025

पालिका चिन्यालीसौड़ , वार्ड 5 में सभासद प्रत्याशी सिद्धार्थ नौटियाल चुनाव प्रचार हुआ तेज।।

सफाई कर्मियों की छुट्टियों को बोर्ड की बैठक रखूंगा प्रस्ताव: नौटियाल

उत्तरकाशी:  नगर पालिका चिन्यालीसौड़ अध्यक्ष के साथ- साथ  सभासद प्रत्याशीयों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। पालिका के वार्ड नंबर पांच जोगत रोड़ से युवा चेहरा जनपद के जनसरोकार से  जुड़े कर्तव्य फाउंडेशन के संस्थापक सिद्धार्थ नौटियाल को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सिद्धार्थ नौटियाल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं कुल 815 मतदाता हैं। युवा नेता सिद्धार्थ नौटियाल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये प्रत्याशी वोटरों के बीच पहुंच कर अपने चुनाव चिन्ह कप और प्लेट पर मतदान का लोगों से अपील कर रहे हैं। उनकी शालीनता,मृदु व्यवहार से कई लोग उनके साथ खड़े नजर भी आ रहे हैं। इनमें नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें डोर टू डोर मतदाताओं के बीच पहुंचकर सभी का समर्थन मिलने का भरोसा मिल रहा है। वे अपनी मतदाताओं के बीच प्राथमिकता  भी गिना रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बताया कि सभासद बनने पर वे वार्ड की सबसे   ज्वलंत समस्या को पालिका बोर्ड लेकर पहुंचेंगे। वार्ड में रास्तों के सुधारीकरण, मार्गों में बेहतर लाइट व्यवस्था व स्वच्छता पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सभासद के लिये जनता का आशीर्वाद मिला तो वे वार्डवासियों की किसी भी समस्या के निराकरण के लिये हमेशा आगे खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर पांच में पालिका के सफाई कर्मी भी निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके कंधों पर नगर की स्वच्छता की जिम्मेदारी है उन लोगों को कभी भी छुट्टियां नहीं मिलती हैं। उन्होंने कहा है कि यदि नगर वासियों का मुझे आशीर्वाद मिला तो बोर्ड के बैठक में सबसे पहले नगर के सफाई कर्मियों की छुट्टियों को मंजूर करने प्रयास करूंगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!