चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) : नगर निकाय चुनाव मतदान की तिथि करीब आते है प्रत्याशीयों की कसरत तेज हो गयी है । चिन्यालीसौड़ पालिकाध्यक्ष की दौड़ भाजपा के जीत लाल, कांग्रेस से दर्शन लाल, और निर्दलीय युवा चेहरा मनोज कोहली चुनाव मैदान में हैं। एक ओर राष्ट्रीय दलों के दावेदार अपने पक्ष मे मत दाताओं को रिझाने के लिए हर स्तर का प्रयास कर रहे है वही भाजपा छोड निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप मे चुनाव लड रहे युवा नेता मनोज कोहली ने राष्ट्रीय दलों को कडी टक्कर दे रहे है। पालिका अध्यक्ष के लिए चिन्यालीसौड़ में आरक्षित हुई सीट पर यहां कांग्रेस से दर्शन लाल भाजपा से जीत लाल तथा र्निदालिया प्रत्याशी मनोज कोहली चुनाव मैदान में है । राष्ट्रीय दलों के पदाधिकारियों का दावा है कि हमारे पास कैडर वोट होने के कारण वे अपनी दावेदारी मजबूत समझ और चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए कई बडे नेता आने की सम्भावना भी है जो चुनाव कि दिशा को बदल सकते है। जबकि भाजपा छोड र्निदालिया पत्याक्षी के रूप मे चुनाव लड रहे मनोज कोहली पूर्व में विधान सभा का चुनाव लड चुके है। उसी वक्त से युवाओ का रुझान इनकी ओर दिखाई दे रहा है ऐसा माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव लड चुके बॉबी पंवार कोली के पक्ष मे मतदाताओ को रिझा सकते है जिसका सीधा असर विपक्ष मे लडने वाले दावेदारो पडेगा। हाँलाकी चुनाव किसके पक्ष में रहेगा यह तो मतदाता ही तय करेंगे जो अभी भविष्य की गर्त में है। चुनावी परिणाम आने के बाद ताज एक ही के सर सजेगा लेकिन जिस तरह से चुनाव की तैयारियां चल रही है इससे चुनाव में एक दिलचस्प मोड जरूर आ जापेगा । मतदाताओं ने अभी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी अभी मौन है जिसके कई सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं। नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ पहली बार आरक्षित हुई सीट पर हांलाकी दावेदारों की लम्बी कतार नही हैं लेकिन दावेदार कम होने के कारण शर्द मौसम में भी प्रत्याशीयों के पसीने ज़रूर छूट रहे है । बहरहाल मामला त्रिकोणीय है अब नगर की जनता किसे अपना आशीर्वाद देंगी ?
चिन्यालीसौड़ : मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी परेशान।।•
चिन्यालीसौड़ पालिकाध्यक्ष के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझा ने में जुटे।।