ज्ञानसू में नाले और हाईवे पर फुटपाथ बनाना प्राथमिकता : मनीष पंवार

By sarutalsandesh.com Jan 18, 2025

वार्ड संख्या 11 में सभासद प्रत्याशी मनीष पंवार ने झोंकी ताकत।।

ज्ञानसू में नाले और हाईवे पर फुटपाथ बनाना प्राथमिकता : मनीष पंवार।।

उत्तरकाशी: पालिका बाराहाट के वार्ड संख्या 11 ज्ञानसू से युवा तेजतर्रार चेहरा मनीष पंवार चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
उन्होंने बताया कि मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य वार्ड संख्या 11 ज्ञानसू की तस्वीर बदलना है इस वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
उन्होंने कहा यदि नगर की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो ज्ञानसू में नाले का निकासी के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी परेशानी से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे लेकिन पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ नहीं जिससे स्कूल के बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हाईवे के दोनों ओर फुटपाथ बनाना मेरे प्राथमिकताएं है।
वार्ड संख्या 11 ज्ञानसू सीट से सभासद प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा चेहरा मनीष पंवार का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में लोग वषों से टैक्स तो दे रहे हैं ,लेकिन सीवीर लाइन से अभी तक नहीं जोड़ी गए हैं। वहीं पार्किंग की भारी समस्या है उन्होंने कहा कि यदि जनता अपना आशीर्वाद देती है तो पॉकेट पार्किंग बनाई जाएगी। मनीष पंवार ने बताया कि ज्ञानसू क्षेत्र में कृषि भूमि है यहां की नहरें छति क्षतिग्रस्त है जिससे जल भराव ही हो रहा उन्होंने नहरों के मरम्मत कार्य करवाने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ज्ञानसू का वार्ड संख्या 11 कूड़ा मुक्त ओर एक सुंदर और स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए प्रयास करूंगा ।
उन्होंने डोर टू डोर मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदाताओं के समर्थन मिलने का भरोसा मिल रहा है। इस दौरान मतदाताओं के बीच प्राथमिकताएं भी गिना रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!