’गंगोरी वार्ड : भाजपा प्रत्याशी सावित्री मखलोगा ने झोंकी ताकत।।
अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट की चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत।।
उत्तरकाशी: पालिका बाराहाट की वार्ड संख्या 1 गंगोरी भाजपा प्रत्याशी सावित्री मखलोगा चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
उन्होंने बताया कि मेरा चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य वार्ड संख्या एक गंगोरी की तस्वीर बदलना है इस वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
उन्होंने कहा यदि नगर की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो गंगोरी में नहरों का मरम्मत कार्य कर लोगों के घरों के लिए आने जाने के रास्ते, नाली निकासी के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी परेशानी से निजात दिलाने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि गंगोरी क्षेत्र में गंगोत्री हाईवे लेकिन पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ नहीं जिससे स्कूल के बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हाईवे के दोनों ओर फुटपाथ बनाना मेरे प्राथमिकताएं है।
सावित्री मखलोगा गंगोरी वार्ड भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभासद के लिए अधिकृत प्रत्याशी है जिससे इस चुनाव में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में लोग वषों से टैक्स तो दे रहे हैं ,लेकिन सीवीर लाइन से अभी तक नहीं जोड़ी गए हैं। वहीं पार्किंग की भारी समस्या है उन्होंने कहा कि यदि जनता अपना आशीर्वाद देती है तो पॉकेट पार्किंग बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगोरी क्षेत्र में कृषि भूमि है यहां की नहरें छति क्षतिग्रस्त है जिससे जल भराव ही हो रहा उन्होंने नहरों के मरम्मत कार्य करवाने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि ज्ञानसू का वार्ड संख्या एक शहर का कूड़ा मुक्त ओर एक सुंदर और स्वच्छ वार्ड बनाने के लिए प्रयास करूंगी । उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को लेकर बताया कि सभासद बनने पर वे वार्ड संख्या एक की सबसे ज्वलन्त समस्या को पालिका बोर्ड उठाकर निस्तारण का प्रयास करेंगे ।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ घर -घर मतदाताओं के बीच पहुंच कर मतदाताओं से आगामी 23 जनवरी को कमल के निशान पर मोहर लगाने की अपील की है। शनिवार को भाजपाइयों ने अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट,
के चुनाव प्रचार में भी खूब ताकत झोंकी है । चुनाव प्रचार में पार्टी प्रत्याशी के साथ
पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, भाजपा जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, निवर्तमान प्रमुख/प्रशासक भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत , चंदन सिंह , सरिता नौटियाल,चंद्रा नेगी, संतोषी सजवाण, मीना देवी, आदि
भारतीय जनता पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने च्घर घर जाकर जनसमपर्क किया हैं।