बिग ब्रेकिंग न्यूज बड़कोट
उत्तरकाशी खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल का नौगांव के जटा में स्टोन क्रेशर सीज।।
प्रदीप कुमार उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तरकाशी ने बताया स्टोन क्रेशर के पास यमुना नदी में अवैध रूप से सड़क बनाकर यमुना नदी से रात्रि के अंधेरे करता था खनन।।
सरकार को लगा रहा था लाखों रूपये के राजस्व का चूना।।
गुरुवार को खनन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने यमुनोत्री क्षेत्र के निर्दलीय विधायक संजय डोभाल के भाई पालिकाध्यक्ष बड़कोट का नौगांव स्थित जटा में स्टोन क्रेशर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए किया सीज ।।
बड़कोट के विकास मॉडल में अब एक ही नारा गूंज रहा है – “खनन से कमाई, कमाई से सत्ता, सत्ता से संरक्षण और संरक्षण से और खनन !” तो सवाल वही है – बड़कोट किस दिशा में बढ़ रहा है? जवाब स्पष्ट है- यमुना के साथ नीचे… बहुत नीचे !