Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

उत्तराखंड में सियासी हलचल , पीएम से मिले गवर्नर।।

By sarutalsandesh.com Mar 19, 2025

उत्तराखंड में सियासी हलचल , पीएम से मिले गवर्नर।।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें जोरों पर हैं।
हाल ही में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री परिषद में अब पांच पद रिक्त हो गया है। ऐसे में राज्यपाल की प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर राजनीतिक विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर राजनीतिक विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं।
::::::::::::::::+++++:::::::::::::::::::::::::::;;;;;;;;

कैबिनेट विस्तार को लेकर कयास तेज

प्रदेश में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चा हो रही है। लेकिन हाल ही में प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अटकलें और तेज हो गई हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की होगी। हालांकि। बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है।लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे
संभावित कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं। पार्टी नेतृत्व नए चेहरों को मौका देकर चुनावी समीकरण साधने की तैयारी में हो सकता है।
वहीं जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नए मंत्री बनाए जा सकते हैं।
:::::::::::::::::::+:::::::::::::;:;;;;::::;;;;;;;;;;;;;

प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा

बैठक के दौरान राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया होगा‌। सूत्रों के अनुसार. बैठक में राज्य में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम और भाजपा संगठन के भीतर संभावित फेरबदल को लेकर भी चर्चा हुई।पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी और विपक्षी हमलों के बीच भाजपा प्रदेश संगठन में बदलाव की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।
प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भाजपा को एक नया चेहरा कैबिनेट में शामिल करने का मौका मिला है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को साधने के लिए नए मंत्री को शामिल कर सकती है।इसके अलावा युवा और नए चेहरों को मौका देकर भाजपा आगामी चुनाव में मजबूती के साथ उतरने की रणनीति बना रही है।
फिलहाल राज्यपाल और प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है।

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!