पुरोला -बड़कोट में मनाया सरकार के तीन सालों का जश्न
धामी सरकार के तीन साल बेमिसाल पर आयोजित हुआ समारोह।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 23 मार्च।
राज्य सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर उत्तरकाशी जिले में विधानसभा क्षेत्रों के स्तर पर भव्य समारोह आयोजित किए गए। इस समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाने के साथ ही राज्य की बेहतरी के लिए सरकार के प्रयासों में प्रतिबद्धता से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया और बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया।
पुरोला में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पूर्व विधायक मालचंद, क्षेत्र पंचायत मोरी के प्रशासक बचन सिंह पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव विजय कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, पवन नौटियाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान सहित अनेक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनमोहा।
उधर यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य संस्कृति कला परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. मधु भट्ट ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, क्षेत्र पंचायत डुंडा के प्रशासक शैलेन्द्र कोहली, पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, रामसुन्दर नौटियाल , चंडी प्रसाद बेलवाल, संदीप राणा श्रीमती कृष्णा राणा आदि गणमान्य नागरिक तथा उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार सहित अनेक अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।