सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की बदहाली पर फूटा गुस्सा, धरना शुरू।।
चिन्यालीसौड़ में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पड़े 5 पद
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 28 मार्च।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय कि गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है।
शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ में नगरवासियों,ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर है। उन्होंने रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के खाली 5 पद के साथ साथ,रेडियोलॉजिस्ट,व पैथोलॉजिस्ट के पदों को भरने से लेकर आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत करने मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर 15 दिन के अंदर समस्या के समाधान करने की मांग की ऐसा न करने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।
की शक्ल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में इकट्ठे हुए और उन्होंने वहां पर हारी बाजी करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया । धरने पर बैठे आंदोलनकारी ने
कहा कि में अस्पताल में विशेषज्ञों के 10 पद सरजीत हैं जिनमें से पांच पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं उन्होंने कहा कि यहां पर फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, के पद पिछले कई सालों से रिक्त हैं। पैथोलॉजी का पद पिछले 3 साल से खाली चल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट का पद 2021 से रिक्त चल रहा है आपातकालीन चिकित्सा सेवा के नाम पर केवल रेफर केंद्र बंद कर रह गया है निःशुल्क दवाइयां की भी अस्पताल में बड़ी कमी है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह विकासखंड चिन्यालीसौड़ के 83 ग्राम सभाओं व इस अस्पताल से टिहरी जनपद के 20 से अधिक गांवों को इकट्ठा करके बड़ा आंदोलन करेंगे।
इन मांगों के समर्थन में कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी धरने में शामिल हुए, जिनमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित चंद रमोला, सभासद सिद्धार्थ नौटियाल एवं प्रवीण गुंसोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बिरेंद्र नौटियाल एवं धनवीर रमोला, समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।