Breaking
Thu. Apr 3rd, 2025

सरकार के 3 वर्ष पूरे ,नौगांव में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

By sarutalsandesh.com Mar 29, 2025

सरकार के 3 वर्ष पूरे ,नौगांव में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

स्टाल लगाकर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई , जनकल्याणकारी योजनाओं की दी  जानकारी ।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष की थीम पर विकासखंड नौगांव में बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजना राशि के चेक ओर आवश्यक सामग्री वितरित की गई तथा स्टाल लगाकर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई गई और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
नौगांव ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, ने राज्य सरकार ने 3 साल की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और पारित कानून को ऐतिहासिक बताया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा पारित सख्त भू–कानून की जानकारी दी। और कहा कि सरकार द्वारा पारित नकल विरोधी कानून से राज्य में आज प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व द्वारा राज्य सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जन कल्याण के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। आज सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से जोर दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल के दिव्यांगजनों स्कूली छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया बाद में सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में सेवा,सुशासन एवं विकास का धामी सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष पूरे होने पर विकास खण्ड मुख्यालय नौगांव में कार्यक्रम आयोजित हुआ,कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक पुरोला मालचंद,नारायण सिंह चौहान,आनंदी राणा,सुलोचना गौड ,श्याम डोभाल ,विजय कुमार अध्यक्ष नगर पंचायत नौगांव, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, कृष्णा राणा,मंडल अध्यक्षा अमिता सहित अनेक ग्राम पंचायत प्रशासक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!