Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया उत्तरकाशी शहर में पथ संचलन 

By sarutalsandesh.com Mar 28, 2025

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने किया उत्तरकाशी शहर में पथ संचलन 

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर के मुख्य मार्गो पर पथ संचलन किया। शुक्रवार को पथ संचलन महाशयी राजीव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर तिलोथ से शुरू हुआ। भैरवचौक, कोर्ट रोड, विश्वनाथ चौक
हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पेट्रोल पंप, भटवाड़ी रोड़ होते हुए स्वयं सेवक पुनः महाशयी राजीव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर तिलोथ उत्तरकाशी पहुचे। पथ संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दौरल राम बिजल्वाण ने कहा कि संघ 1925 से प्रारंभहोकर आज पूरे विश्व में वटवृक्ष की तरह छांव के रूप में सेवाएं दे रहा है। उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ शुरु से ही अपने आप को पूरे समाज का एक संगठन मानता आ रहा है। पथ संचलन में जिला संघ चालक हिमांशु शेखर जोशी, गुलाब सिंह नेगी विभाग संघ चालक, जिला कार्यवाह कमलेश्वर रतूड़ी, नगर संघ चालक मोहन तलवाड़, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, खंड बौद्धिक प्रमुख ओमप्रकाश सेमवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक गीता राम पैन्यूली, मुरारी लाल भट्ट, , लोकेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश चौहान, पवन नौटियाल, जय प्रकाश, रमेश चौहान,हरीश डंगवाल , राजीव बहुगुणा आदि मौजूद रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!