Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

मोल्डा गांव में ध्याणियों ने भद्रकाली को किया स्वर्ण छत्र भेंट

By sarutalsandesh.com Mar 30, 2025

 

ध्याणी मिलन समारोह में भद्रकाली की डोली के साथ लगा रासो, तांदी नृत्य

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी :  रवांई घाटी के मोल्डा गांव में दो दिवसीय ध्याणी मिलन समारोह माँ भद्रकाली की पालकी के साथ ढ़ोल, दमाऊ की थाप पर पारम्परिक रासो-तांदी नृत्य के साथ हुआ। इस दौरान सभी ध्याणियों ने सामूहिक रूप से अपने आराध्य  माता रानी भद्रकाली को स्वर्ण छत्र भेंट कर अपने मायके और ससुरालपक्ष की सुख, शांति और समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी।
शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर मोल्डा गांव में आयोजित दो दिवसीय ध्याणी मिलन समारोह सभी को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व रात्रि को ग्रामवासियों द्वारा भजन व जागरण संध्या का आयोजन किया । ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह में पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष /प्रशासक दीपक बिजल्वाण,
इस भव्य आयोजन के लिए ग्राम सभा मोल्डा की समस्त ध्याणियों, ग्रामवासियों एवं युवा साथियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं माँ भद्रकाली से समस्त ध्याणियों, ग्रामवासियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना करता हूँ।
रविवार देर शाम को ध्याणीयों व ग्रामीणों के द्वारा माँ भद्रकाली की पालकी के साथ ढ़ोल, दमाऊ की थाप व रणसिंघो की गूंज के साथ पारम्परिक रासो-तांदी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के बाद सम्पन्न हो गया। विकास खंड नौगांव के ग्राम सभा मोल्डा में दो दिवसीय ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह का समापन रविवार को ध्याणियों को स्मृति चिन्ह वितरण व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। रवाई की लोक संस्कृति के अनुसार ग्राम वासियों ने ध्याणी मिलन व समान समारोह का आयोजन किया। गाँव से अन्य सुदूर गावों व क्षेत्रों में ब्याही गई ध्याणियों का ग्राम वासियों ने परम्परागत ढंग से स्वागत सत्कार किया।
इससे पूर्व मूल थान के मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ पुजारी द्वारा विधि विधान के साथ माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना की गई। तथा ग्राम पुरोहित महिमा नंद तिवारी द्वारा समस्त ध्याणियों को टीका चंदन लगाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दुसरे दिन क्षेत्रीय विधायक ध्याणि मिलन समारोह में पहुंचे और सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर, विनोद जैतवान ,
पुजारी कुलानंद बहुगुणा, बुद्धिराम बहुगुणा,महेश्वर प्रसाद, देवता के माली देवप्रसाद बहुगुणा, बुद्धिराम, चन्द्रमोहन, व महिमा नंद तिवारी, सुमन राणा, सचिदानंद, विनोद, शांति प्रसाद, बलदेव सिंह, भगवान सिंह,रामप्रसाद, भगतराम, सुरेन्द्र दत्त,विशाल मणी, पूर्ण सिंह, जबर सिंह, पूर्णा नंद, लाखी सिंह, सरत सिंह, त्रेपन सिंह, रामप्रकाश, रचपाल सिंह, प्रमोद बहुगुणा, भूपेंद्र सिंह, कृष्णा नंद, सूर्य प्रकाश, किशन सिंह, देवदास, यशोब कुमार, रमेश दास,प्यारदास, श्याम लाल, चंखु,श्रीमती मीना सेमवाल, उर्मिला, अनीता, अम्बिका, गायत्री, सुनीता, जयमाला, निर्मला सहित सैकड़ों ध्याणी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!