चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी प्रशासक पद पर बहालहा
ईकोर्ट नैनीताल के फटकार के बाद उत्तराखंड पंचायत सचिव ने किया आदेश जारी।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : नैनीताल हाईकोर्ट के फटकार के बाद शासन ने मंगलवार रजनी भंडारी को पुनः जिला पंचायत चमोली का प्रशासक नियुक्त कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्षों ( हरिद्वार जनपद को छोड़कर) का कार्यकाल एक दिसम्बर, 2024 को समाप्त हो गया था और सरकार ने निवर्तमान अध्यक्षों के ही प्रशासक नियुक्त कर दिया था। चार फरवरी, 2025 को शासन ने एक आदेश जारी कर चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के हवाला देते हुए उन्हें प्रशासक के पद से हटाकर जिलाधिकारी को प्रशासक नियुक्त कर दिया था। जिससे जिला पंचायत प्रशासक रजनी भंडारी ने नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिससे बाद हाईकोर्ट के फटकार के बाद उत्तराखंड पंचायत राज सचिव चंद्रेश
यादव ने चमोली जिला पंचायत प्रशासक पसंद पर रंजनी भंडारी को पुनः बहाल करने का आदेश जारी किया है।