Wed. Apr 23rd, 2025

अक्टूबर से पहले  पंचायत चुनाव के आसार कम ही है

By sarutalsandesh.com Apr 20, 2025

राज्य गठन के बाद 2019 को छोड़कर नहीं हुए समय से पंचायत चुनाव

चारधाम यात्रा और मानसून बना सरकार- प्रशासन के लिए चुनौती ।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव एक पुनः टलने के आसार है। आगामी एक जून को प्रशासकों का कार्यकाल भी समाप्त होने जा रहा है। लेकिन अभी तब आरक्षण तय नहीं हुआ ऐसे में अक्टूबर माह तक पंचायत चुनाव के आसार नहीं हैं। बता दें कि प्रदेश के हरिद्वार जनपद को छोड़कर अन्य 12 जनपदों में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पिछले साल नवंबर 2024 में समाप्त हो गया था, सरकार ने पूराने प्रतिनिधियों को ही प्रशासक नियुक्त कर दिया था। जिनका कार्यकाल अगले एक महीने में समाप्त होने जा रहा है। पंचायत नियमों के मुताबिक एक जून 2025 से पूर्व चुनाव हो जाने चाहिए, लेकिन सरकार और प्रशासन के सामने 30 अप्रैल से शुरू होने जा रहा चारधाम यात्रा और मानसून सीजन की बड़ी चुनौती है। ऐसे में प्रदेश की 7499 ग्राम पंचायतों के 7600 मतदान केन्द्रों में लाखों कर्मचारी की आवश्यकता होगी। सरकारी मशीनरी चारधाम यात्रा में व्यस्त हो जायेगी तो पंचायत चुनाव कैसे संपन्न होंगे ?
हालांकि पंचायत सचिव चंद्रेश यादव बताया कि मतदाता सूची तैयार कर ली गई। पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां चल रही है जल्द पूरी की जायेगी ,लेकिन
अभी तक कैबिनेट में ओबीसी आरक्षण के लिए अध्यादेश तक नहीं आया। आरक्षण के लिए भी पंचायत एक्ट में संशोधन नहीं हुआ है। फिर अंतिम प्रकाशन के बाद आपत्तियां निस्तारण की प्रक्रिया भी करनी होंगे उसके पश्चात ही आरक्षण तय होगा।
यूं तो राज्य गठन के 25 वषों में प्रदेश में 2019 पंचायत चुनाव को छोड़ दें तो अन्य वषों में एक बार भी समय पर चुनाव नहीं हुआ।
वर्ष 2000 में पृथक राज्य का गठन हुआ था वर्ष 2001 में पंचायत चुनाव होने थे, लेकिन चुनाव वर्ष 2003 में हुऐ। अगले चुनाव वर्ष 2008 में हुए वह भी 6 महिने देरी से हुये । फिर अगले चुनाव वर्ष 2013 में सम्पन्न होने थे, लेकिन एक वर्ष बाद यानि वर्ष 2014 में हुए। जबकि वर्ष 2019 में प्रदेश में तय समय में चुनाव सम्पन्न हुए थे। बता दें कि हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के 12 जनपदों के ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल बीते वर्ष नवम्बर में समाप्त हो चुका है। जिससे के बाद सरकार ने पूराने ही पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासक बना दिया था। अब नियमों के मुताबिक 6 महिने का कार्यकाल अगले महिने पूरा हो जाएगा।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!