धार्मिक आस्था और परंपरा का दिखा अनूठा संगम, ध्याणियों के रासो नृत्य से बांधा समां
गुंदियाट ध्याणी मिलन समारोह, दीपक बिजल्वाण ने दी एक लाख की धनराशि
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : रवांई घाटी के रामा सिरांई के गुंदियाट गांव में ध्याणी मिलन समारोह में धार्मिक आस्था और परंपरा का अनुपम संगम देखने को मिला। गांव की समस्त ध्यान टूडियों द्वारा अपनी कुलदेवता श्री कपिल मुनि महाराज को श्रद्धापूर्वक तोला सोने का छत्र भेंट किया है। काली माता को स्मृति चिन्ह, खंडासूरी को चांदी की डागरी समर्पित किया है।
बता दें कि रवांई घाटी में इन दिनों
ध्याणी मिलन समारोह की धूम है। बृहस्पतिवार को
पुरोला तहसील के राम सिंराई के गुंदियाट गांव में दो दिवसीय ध्याणी मिलन सम्मान समारोह का आगाज हुआ ।
ध्याणियों के समान समारोह में पहुंचे पुरोला क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सभी ध्यान टूडियों को बधाई देते हुए कहा है रवांई घाटी के परंपराओं ने हमारी संस्कृति को जीवित रखा है।
शुक्रवार छानिका, अंधुणी , माढियाका को गांव की दूर -दूर से आई ध्याणी
कपिल मुनि महाराज को सभी ध्याणी श्रद्धापूर्वक सोने का छत्र अर्पित किया।
तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा ध्याणियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बाद में सामूहिक रूप से विशाल भंडारा के साथ पांडव नृत्य एवं रवांई की पारंपरिक तांदी ,राशो नृत्य किया गया। मीडिया प्रभारी मीडिया प्रभारी वीरेंद्र नौटियाल
ने बताया कि
उक्त कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु ग्रामवासियों ने हर व्यवस्था संबंधी वरिष्ठ जनों एवं युवाओं की समितियां गठित की हैं जो कि सराहनीय सहयोग रहा है।
ध्याणियों के समान समारोह के मौके पर लोक गायक सुरेश भवानी के गीतों में झूम उठे है।वहीं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने ध्याणियों के समान में एक लाख रुपए की राशि जबकि मंदिर समिति को पचास हजार रुपए की धनराशि भेंट किया है।
इस मौके पर ध्याणी समिति की अध्यक्षा श्रीमती भवानी देवी, उनकी कार्यकारिणी श्रीमती वंदना देवी,सीमा देवी,पल्लवी,राजकुमारी नौटियाल,कुशमा देवी,दक्षिणा देवी,रासलीला नौटियाल, पल्लवी,नीता,हरिकृपा,लता,रीना,मंजु ,नीलम , कमला सेमवाल, राजेश्वरी, पूजारी समिति के अध्यक्ष गोविंद राम नौटियाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम बिजल्वाण, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक माल चंद,शूरवीर सिंह, नीलकंठ नौटियाल, बाल कृष्ण, चंडी प्रसाद,
झामण युवा समिति के अध्यक्ष अनुज नौटियाल,एवं सदस्यों दीपक राणा, निवर्तमान उप प्रधान गगन नौटियाल,आशु नौटियाल,अमित नौडियाल,जगमोहन ,अनूप माही,
दीपक नौटियाल पूर्व प्रधान,दिनेश खंडूरी, राजेश सेमवाल,
अमित राणा,भुवनेश,गौरव नौटियाल,मनोज नौटियाल,निरंजन खंडूड़ी,वीरेंद्र राणा गुड्डू ,प्रमोद,मोहित नौटियाल,जयेंद्र समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे हैं।