Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या ने  किया पदभार ग्रहण

By sarutalsandesh.com Jun 20, 2025
बाबा विश्वनाथ मंदिर में  पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद।।
चिरंजीव सेमवाल 
उत्तरकाशी, 20 जून : जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी, प्रशांत कुमार आर्या ने  25 वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया । 
शुक्रवार को जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी पहुंचकर सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन व पूजा -अर्चना कर  विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। उसके बाद कोषागार पहुंचे और  कार्यभार ग्रहण किया ।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी अगवानी की। पदभार ग्रहण करने के उपरांत, नवनियुक्त जिलाअधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम, सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखना,आगामी मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के समुचित प्रबंध सुनिश्चित कराना और आगमी पंचायत चुनावों को व्यवस्थित , निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान जिले में चल रही विकास परियोजनाओं को गति देने, जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर रहेगा फोकस। 
उन्होंने कहा, “उत्तरकाशी एक महत्वपूर्ण जिला है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। मेरा प्रयास होगा कि जनपद के लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं मिलें और जिले का सर्वांगीण विकास हो।”
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों पर जोर देने को कहा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि वे जिले के सभी हितधारकों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता के सहयोग से उत्तरकाशी को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कार्यभार संभालने के बाद, जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक मुलाकात की। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और जनोन्मुखी प्रशासन प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी, सीओ जनक पवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!