Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

पैन्थर से बबीता देवी  निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य

By sarutalsandesh.com Jun 22, 2025

पैन्थर से बबीता देवी  निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य 

डुंडा ब्लॉक में प्रमुख पद की  जताई  प्रबल दावेदारी 

उत्तरकाशी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। डुंडा ब्लॉक के ग्राम पैन्थर में क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता देवी निर्विरोध मनोनीत कर लिया है।
रविवार को को क्षेत्र पंचायत सदस्य पैन्थर वार्ड सं० – 14 में एक आम बैठक ग्राम पैन्थर लोल्दा, बान्दू, जिनेथ, पुज़ारगाँव, पनोथ, बदाली की एक आम बैठक अत्तर सिंह राणा के अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र पंचायत पैन्यर वार्ड सं:-14 से निर्विरोध श्रीमती बबीता देवी को सहसर्व सहमति से चयन किया गया है। इस दौरान बिरेश मोहन सेमवाल ने सभी गांवों के ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रीमती बबीता को डुंडा ब्लॉक की प्रमुख की दावेदारी करेंगे।
इस मौके पर केशव अवस्थी,सुन्दर लाल,प्रमोद कुमार,विजयपाल,
आशीष सेमवाल,बृजमोहन, घनश्याम, रमाशंकर मिश्रा, आशीष सेमवाल और रणवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!