नौगांव ब्लॉक से सरोज पंवार बनी प्रमुख
नौगांव: क्षेत्र पंचायत प्रमुख नौगांव में दूसरे बार श्रीमती सरोज पंवार ने जीत दर्ज की है। नौगांव ब्लॉक में कुल 40 वोटों में से श्रीमती सरोज पंवार को 23
वोट पड़े जबकि भाजपा की समर्थन की शीतल गौड़ को 17 वोट पड़े हैं। वहीं जस्ट उप प्रमुख के लिए सीमा चौहान को 23और कनिष्ठ प्रमुख के लिए
कुल दीप कुमार को भी 23 पड़े जिससे तीनों ने विजय उम्मीदवारों ने 6-6 मतों से जीत दर्ज की है।



