उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंशिका जगूडी हुई विजय।।
उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद दीपक बिजल्वाण और सुखदेव रावत के समर्थन से भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान निर्विरोध घोषित हो गये । वहीं जिला पंचायत पर निर्दलीय अंशिका जगूडी ने जीत दर्ज की है। बता दें कि भाजपा के अधिकृत
प्रत्याशी दीपेन्द्र कोहली को चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा की आपशी गुटबाजी से हार का सामना करना पड़ा।
विजय प्रत्याशी अंशिका जगूडी को 19 मत पड़े जबकि दीपेंद्र कोहली को महज 9 मतों से संतुष्टि करनी पड़ी है। अब इस चुनाव से भाजपा के अंतर्कलह पूरी तरह से खुलकर सामने आ गई है।



