Breaking
Sun. Nov 23rd, 2025

सड़कें बंद होने से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहा सेब

By sarutalsandesh.com Aug 18, 2025

 

मोरी का नुराणु मोटर मार्ग एक सप्ताह से बंद

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: नैटवाड नुराणु मोटर मार्ग समेत फातेपर्वत के इलाके में सेब की फसल पूरी तरह से तैयार है। लोग इन्हें मंडियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे लेकिन आपदा से सड़कें बंद हैं। प्रशासन का फोकस अभी मुख्य सड़कों की बहाली पर ही है जबकि एक-एक लिंक रोड जब तक सही नहीं होंगे तब तक बागवानों के सेब मंडियों तक नहीं पहुंच पाएंगे।
जिले के नैटवाड नुराणु मोटर मार्ग एक सप्ताह बंद होने से सेब बागवानों में बर्बाद के कगार पर है। नुराणु गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि नुराणु मोटर मार्ग सहित फतेपर्वत क्षेत्र के दुणी बितरी, मसरी समेत 14 गांव की सड़कें बंद हैं । क्षेत्र में एक हजार से अधिक सेब की पेटियां पैक हो रखी है लेकिन नुराणु मोटर बंद होने से कम से कम 15 से 20 बागवानों के सेब सड़ने के कगार पर है।
उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की सड़कें बंद होती है तो खुल जाती है लेकिन पीएमजेएसवाई
सड़कें नहीं खुलती हैं। उन्होंने पीएम जेएसवाई पुरोला के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द मार्ग न खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के बाल चंद नेगी पूर्व प्रधान नूराणु, रोजी लाल, मखन सिंह, आदि ग्रामीणों
बताया कि आपदा ने लोगों को पहले ही उजाड़ दिया है।
ऐसे में इतनी लागत के बाद पैदा हुआ सेब अगर बाजार तक नहीं पहुंचा तो बागवानों की हालत बहुत खराब हो जाएगी। इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है कि सड़कों की बहाली का काम युद्ध स्तर पर चलाए जाए।
गौरतलब है कि जिले का नैटवाड फतेपर्वत क्षेत्र सेब उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन जब सेब बागवान तैयार हो गये तब सड़कें बंद हो गई जिससे यहां के बागवानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!