गंगोत्री हाईवे खोल रही पोकलैंड मशीन की चपेट में आये दो लोगों की मौत , गांव में पसरा मातम।।
डबरानी में हाईवे खोलने के दौरान पहाड़ी से आया अचानक मलवा
भटवाडी़/उत्तरकाशी : डबरानी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में लगी बीआरओ की पोकलैंड मशीन ऑपरेटर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना मंगलवार दोपहर बाद की है डबरानी से सुक्की जा रहे दो युवकों को जब सुक्की गांव के लिए पैदल जा रहे थे तभी पहाड़ी से पत्थर और मलवा आया। परिजनों का आरोप है कि युवक जैसे पैदल के लिए आगे बढ़े वैसे ही कार्य कर रही बीआरओ की पोकलैंड मशीन पर पहाड़ी से भारी मलवा और पत्थर गिरा तो मशीन चालक ने अपनी मशीन पीछे खिसकाई वहीं पहाड़ी से पत्थर और मलवे चपेट में सुक्की गांव के मनीष पुत्र जगेन्द्र 26 वर्ष,
अरुण 35 वर्ष हिमाचल निवासी हाल सुक्की निवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना से सुक्की गांव में मातम पसरा है। वहीं बीआरओ के प्रति ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। सोशियल मीडिया में वायरल विडियो में परिजन पोकलैंड मशीन चालकों पर आरोप लगा रहे थे ।



