उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा  का परीक्षाफल घोषित उत्तरकाशी और पौड़ी ने मारी बाजी।।

By sarutalsandesh.com Apr 26, 2024

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा  का परीक्षाफल घोषित उत्तरकाशी और पौड़ी ने मारी बाजी।।
हाई स्कूल में विश्वनाथ संस्कृत  के राहुल व्यास , इंटर में पौड़ी  के आयुष मंगाई बने टॉपर।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष  2024 की  प्रथमा और उत्तर मध्यमा  का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। हाई स्कूल में उत्तरकाशी श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्र
राहुल व्यास ने 440 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 12 में ब्रिगेडियर विद्याधर ज्वेलर्स संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ झाजण पौड़ी गढ़वाल के आयुष मंगाई ने 455 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
इधर श्री विश्वनाथ संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य के जगदीश प्रसाद उनियाल ने छात्र राहुल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है ‌।

बता दें कि इस साल संस्कृत शिक्षा परिषद 12वीं की परीक्षा में 722 परीक्षार्थियों में से 668 ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसका कुल प्रतिशत 92.52% रहा जो पिछले साल की तुलना में 5.14% बढ़ा है। जबकि कक्षा 10 के 754 परीक्षार्थियों में से 671 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसका कुल प्रतिशत 89.22% रहा को पिछले वर्ष की तुलना में 0.36% कम रहा। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 440 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कक्षा 12 में ब्रिगेडियर विद्याधर ज्वेलर्स संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ झाजण पौड़ी गढ़वाल के आयुष मंगाई ने 455 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। सचिव उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा चंद्रशेखर यादव ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही इस साल उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद से पहले उत्तराखंड शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी करने के लिए सभी विभाग कर्मचारी को बधाई दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!